सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन यानी बुधवार को बाजार हरे निशान पर खुला। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 255.73 अंक यानी 0.96 फीसदी की बढ़त के साथ 26929.76 के स्तर पर खुला। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 84.35 अंक यानी 1.08 फीसदी की बढ़त के साथ 7885.40 के स्तर पर खुला। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरे देश में 21 दिन के लॉकडाउन का एलान किया है। घरेलू बाजार में आज उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है।
दिनभर के अपडेट्स
2:22 PM - सेंसेक्स और निफ्टी तेजी से बढ़ रहे हैं। सेंसेक्स में 1901 अंक यानी 7.13 फीसदी की बढ़त आई और यह 28575.28 के स्तर पर पहुंच गया। वहीं निफ्टी 512.35 अंक बढ़कर 8313.40 के स्तर पर है। अब तक निवेशकों को 4.23 लाख करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है। बीएसई का मार्केट कैप ( बाजार पूंजीकरण ) 108 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया है।
1:59 PM - सेंसेक्स 1778.07 (6.67 फीसदी) अंक की तेजी के बाद 28452.07 पर पहुंच गया। निफ्टी 471.60 (6.05 फीसदी) अंक की तेजी के बाद 8272.65 के स्तर पर है।
1:15 PM - शेयर बाजार में भारी उछाल देखा गया। सेंसेक्स 1357.98 अंक बढ़कर 5.09 फीसदी पर पहुंच गया। निफ्टी में भी जोरदार उछाल देखने को मिला। यह 379.15 अंक की तेजी के बाद 8180.20 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
12:16 PM - सेंसेक्स में 527.48 अंक की बढ़त देखी गई। यह 27201.51 के स्तर पर है। निफ्टी 136.75 अंक की तेजी के साथ 7937.80 स्तर पर है।
11:29 AM - बीएसई का सेंसेक्स 212.91 अंक की तेजी के सथ 26886.94 पर और एनएसई का निफ्टी 44.40 अंक की बढ़त के बाद 7845.45 पर है।
10:37 AM - सेंसेक्स-निफ्टी फिर हरे निशान पर पहुंच गए हैं। बीएसई का सेंसेक्स 166.05 अंक ( 0.62 फीसदी ) बढ़कर 26840.08 के स्तर पर है। निफ्टी की बात करें, तो यह 36.65 अंक ( 0.47 फीसदी ) की तेजी के बाद 7837.70 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
9:55 AM - शेयर बाजार ने अपनी शुरुआती बढ़त गंवा दी है। सेंसेक्स 261.37 अंक यानी 0.98 फीसदी गिरकर 26412.66 के स्तर पर है। वहीं निफ्टी 78.85 अंक गिरकर 7722.20 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
इसलिए आई तेजी
मंगलवार को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बहुत जल्द आर्थिक पैकेज देने की बात कही। वित्त मंत्री के इस बयान से भारतीय शेयर बाजार को उम्मीदें बढ़ गई हैं। निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को कहा, अगले तीन महीने किसी भी एटीएम से पैसे निकालने पर कोई चार्ज नहीं देना होगा। बैंक खाते में न्यूनतम बैलेंस रखने की शर्त खत्म कर दी गई है। आयकर रिटर्न फाइल करने और पैन-आधार को लिंक करने की मियाद 30 जून तक बढ़ा दी गई है। वहीं, 2018-19 के लिए देरी से आयकर रिर्टन भरने की अंतिम तारीख 31 मार्च से 30 जून कर दी गई है। अब इस पर 12 की जगह नौ फीसदी ब्याज लगेगा।
वैश्विक बाजारों का हाल
शुरुआती कारोबार में एशियाई शेयर बाजारों में भी तेजी देखी गई थी। जापान का निक्केई दो फीसदी की तेजी पर दिखा और साउथ कोरिया का इंडेक्स चार फीसदी ऊपर देखा गया। वहीं अमेरिकी शेयर बाजार में भी तेजी दर्ज की गई। मंगलवार को अमेरिकी कांग्रेस तीन खरब डॉलर के स्टिम्युलस पैकेज को पारित करने के काफी करीब दिखी, जिसके असर से शेयर बाजार झूमा। डाउ जोंस में 11 फीसदी की तेजी दर्ज की गई, जो 1933 के बाद की सबसे बड़ी तेजी है।
कोरोना से प्रभावित हो रहा है बाजार
वैश्विक महामारी कोरोना से निपटने के लिए पूरे देश में 14 अप्रैल तक पूर्ण लॉकडाउन की घोषणा की गई है। भारत में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या 550 से ज्यादा हो गई है। बुधवार को बिहार में एक और मध्यप्रदेश में पांच नए मरीज मिले हैं। तमिलनाडु में एक व्यक्ति की मौत के साथ देश में कुल मृतकों की संख्या 11 हो गई है। ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट ने अपनी सेवाओं को अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया है।
दिग्गज शेयरों का हाल
दिग्गज शेयरों की बात करें तो आज विप्रो, रिलायंस, टेक महिंद्रा, जी लिमिटेड, एचडीएफसी बैंक, बजाज फिन्सर्व, सिप्ला, पावर ग्रिड, गेल और वेदांता लिमिटेड के शेयर हरे निशान पर खुले। वहीं एचसीएल टेक, एल एंड टी, आईसीआईसीआई बैंक, एक्सिस बैंक, हीरो मोटोकॉर्प, मारुति, एम एंड एम, अल्ट्राटेक सीमेंट, बजाज ऑटो और आईओसी के शेयर लाल निशान पर खुले।
सेक्टोरियल इंडेक्स पर नजर
सेक्टोरियल इंडेक्स पर नजर डालें, तो आज बैंक, मेटल, फार्मा, आईटी, प्राइवेट बैंक और रियल्टी हरे निशान पर खुले। वहीं ऑटो, एफएमसीजी, मीडिया और पीएसयू बैंक लाल निशान पर खुले।
दो महीनों में निवेशकों के डूबे 58 लाख करोड़ रुपये
कोरोना वायरस का प्रकोप दुनियाभर के शेयर बाजारों पर कहर बनकर टूट है। पिछले करीब दो महीने में ही घरेलू शेयर बाजार में निवेशकों के 58 लाख करोड़ रुपये डूब गए हैं। मुकेश अंबानी, गौतम अडाणी जैसे दिग्गज कारोबारियों को भी इससे भारी नुकसान हुआ है।
प्री ओपन के दौरान यह था शेयर मार्केट का हाल
प्री ओपन के दौरान सुबह 9:11 बजे शेयर मार्केट लाल निशान पर था। सेंसेक्स 174.22 अंक यानी 0.65 फीसदी की गिरावट के बाद 26499.81 के स्तर पर था। वहीं निफ्टी 65.90 अंक यानी 0.84 फीसदी की गिरावट के बाद 7735.15 के स्तर पर था।
पिछले कारोबारी दिन बढ़त पर बंद हुआ था सेंसेक्स
पिछले कारोबारी दिन सेंसेक्स 692.79 अंक यानी 2.67 फीसदी की बढ़त के साथ 26674.03 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 190.80 अंक यानी 2.51 फीसदी की बढ़त के साथ 7801.05 के स्तर पर बंद हुआ था।
मंगलवार को हरे निशान पर खुला था बाजार
मंगलवार को सेंसेक्स 1271.39 अंक यानी 4.89 फीसदी की बढ़त के साथ 27252.39 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 47 अंक यानी 5.48 फीसदी की बढ़त के साथ 8027.25 के स्तर पर खुला था। इसके थोड़ी ही देर बाद सेंसेक्स 1454 की तेजी पर कारोबार कर रहा था। शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव का सिलसिला लगातार जारी रहा।