पैदल ही घर की ओर चले सात युवक

मुजफ्फरनगर। नोएडा से घर जाने के लिए बसें नहीं मिलने पर सात युवक पैदल ही अपने घर की ओर चल पड़े। दो दिन बाद उक्त युवक गंगा बैराज पर पहुंचे तथा मीडियाकर्मियों को आपबीती सुनाई।



धामपुर निवासी सात युवक नोएडा में नौकरी करते हैं। नोएडा लॉकडाउन के बाद वहां पर वाहनों के पहिये थम गए थे। स्थिति को भांपते हुए अपने घर जाने के लिए उक्त युवक बस स्टैंड पर पहुंचे तथा यहां वाहन नहीं मिलने पर सात युवकों का यह समूह धामपुर के लिए पैदल ही निकल लिया। दो दिन पैदल चलते हुए उक्त युवक बुधवार की दोपहर में गंगा बैराज पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि वे नोएडा की फैक्ट्री में नौकरी करते हैं और 2 दिन पूर्व कोरोना वायरस के चलते अचानक हुए लॉकडाउन के कारण वे नोएडा में ही फंसे रह गए। हताश होकर वह अपने घर पैदल चल पड़े और रात्रि में कहीं-कहीं रुक कर आज गंगा बैराज तक पहुंचे। उनका थक कर बुरा हाल है तो पैरों में भी दर्द हो गया है और वे प्रयास कर रहे हैं कि आज शाम या देर रात तक अपने घर पहुंच जाएं। इसके बाद युवकों का समूह बिजनौर की ओर निकल गया।