केरल में कोरोना वायरस से संक्रमित ब्रिटेन के एक नागरिक को एचआईवी की दवाएं दी गई थीं। उसके नमूने की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। यह जानकारी बुधवार को यहां एर्नाकुलम मेडिकल कॉलेज अस्पताल के डॉक्टरों ने दी।
अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार पहले इस रोगी की रिपोर्ट में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई थी और रिटोनाविर तथा लोपिनाविर दवाओं का उस पर सकारात्मक असर देखा गया। अब उसकी ताजा जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है।
डॉक्टरों का कहना है कि रोगी को सात दिन तक दवा दी गई और उपचार प्रभावी रहा। उन्होंने बताया कि दवा देने के तीन दिन बाद लिए गए नमूने की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई। डॉक्टरों ने 23 मार्च को दूसरी जांच का नतीजा निगेटिव आने के बाद रोगी के सही होने की जानकारी दी।पहली बार केरल में ऐसा मामला सामने आया है कि कोविड-19 के रोगियों को एचआईवी की दवाएं दी गईं। इससे पहले इन दवाओं को संयुक्त तौर पर जयपुर के एक अस्पताल में रोगियों के इलाज के लिए इस्तेमाल में लाया गया था। आईसीएमआर ने इसके लिए अनुमति दी थी।इससे पहले केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने एंटी-एचआईवी ड्रग के संयुक्त रूप का कोविड-19 के रोगियों के उपचार के लिए मामला दर मामला आधार पर उपयोग की सिफारिश की थी।