कोरोना वायरस महामारी को देखते हुए भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) समेत कई बैंकों ने शाखाओं में कामकाज के घंटे कम कर दिए हैं। एसबीआई के प्रबंध निदेशक पीके गुप्ता ने कहा कि हम देश भर में राज्य सरकारों और जिला/स्थानीय प्रशासन के साथ विचार-विमर्श के बाद बैंक में कामकाज के अलग-अलग घंटे तय किए हैं।
उन्होंने कहा, ‘कई राज्यों में हमने शाखा खोलने का समय सुबह सात बजे से 10 बजे और कुछ राज्यों में सुबह आठ से 11 किया गया है। कहीं यह 10 बजे से दो बजे तक के लिए है।’ वहीं, निजी क्षेत्र के स्टैन्डर्ड चार्टर्ड ने कहा कि 23 मार्च से उसकी शाखाएं सुबह 10 बजे से 2 बज तक काम कर रही हैं। यह व्यवस्था अगले आदेश तक के लिए है।
एचडीएफसी बैंक और यस बैंक ने भी काम का समय बदलते हुए 10 बजे से 2 बजे किया है। यह व्यवस्था फिलहाल 23 से 31 मार्च तक के लिए है। वहीं, बैंकों ने ग्राहकों से बैंक संबंधी जरूरतों के लिए जहां तक संभव हो डिजिटल और ऑनलाइन माध्यमों का उपयोग करने को कहा है।