नई दिल्ली। लैंड पूलिंग पॉलिसी के नाम पर तो धांधली की कई शिकायतें मिल चुकी हैं, लेकिन अब डीडीए के नाम से हाउसिंग स्कीम के ड्रा का एक फेक मैसेज लोगों को भेजा जा रहा है। इस मैसेज के साथ लोगों को बैंक डीटेल दी जा रही है। इस अकाउंट में उन्हें एप्लिकेशन मनी जमा करवाने को कहा जा रहा है। डीडीए ने यह मामला सामने आते ही पुलिस को शिकायत कर दी है। साथ ही डीडीए ने लोगों को सावधान रहने को कहा है। डीडीए के अनुसार हाउसिंग स्कीम के लिए डीडीए की वेबसाइट पर ही भरोसा करें।
लैंड पूलिंग पॉलिसी के नाम पर डीडीए में कई फर्जी स्कीमों का खुलासा हो चुका है। दिल्ली पुलिस ने इसी साल लैंड पूलिंग पॉलिसी के नाम पर द्वारका में ही 13 मामले दर्ज किए थे। यह मामले फेक वेबसाइट बनाकर लोगों को फ्लैट के नाम पर बुकिंग कर रहे थे। ज्यादातर मामले द्वारका एरिया से संबंधित हैं। ऐसे मामलों से फोन कॉल या वेबसाइट के जरिए लोगों को फंसाया जा रहा है।
अब डीडीए अपनी नई हाउसिंग स्कीम लाने की तैयारी में भी है। बताया जा रहा है कि इस हाउसिंग स्कीम में पिछली हाउसिंग स्कीम की तुलना में फ्लैट्स की कीमतें काफी अधिक होंगी। ऐसे में अब कीमतों में अंतर दिखाकर डीडीए हाउसिंग स्कीम 2019 के नाम पर फेक मैसेज भेजने का मामला सामने आया है।
डीडीए के अनुसार हमें काफी लोगों ने शिकायत दर्ज की है कि उन्हें इस तरह के फेक मैसेज मिले हैं, जिसमें लोगों को इस स्कीम के तहत एक ड्रा होने की बात कही जा रही है। यह मैसेज उन लोगों को भेजे जा रहे हैं, जो 2019 की स्कीम के तहत वेटिंग लिस्ट में हैं या जो निराश हुए थे। इन मैसेज में उन्हें एक बैंक अकाउंट की डिटेल, आईएफएससी कोड देकर एप्लिकेशन मनी जमा करवाने को कहा जा रहा है। साथ ही लोगों को एक टोल फ्री नंबर भी दिया जा रहा है, जो डीडीए के टोल फ्री नंबर से मिलता जुलता है। नंबर डीडीए का बताया जा रहा है।
अब होने लगा डीडीए की हाउसिंग स्कीम के नाम पर भी फ्रॉड